Shuttle Cab Service Running Shortly
Dwarka - Gurugram
Dwarka - Gurugram
Gurugram - Dwarka
अब समय पर और सुरक्षित आफिस जाए व घर आए।
सुबह-सुबह काम पर जाते समय कैब देर से मिलना, शटल बस समय पर न आना/ज्यादा समय लगना, प्राईवेट ईको गाड़ियों में असुक्षित और तंग जगह में फंसकर जाना, ट्रैफिक के दबाव और जल्दबाजी के तनाव में अपनी गाड़ी चलाने की चिंता शाम को घर जल्दी पहुँचने की हड़बड़ाहट आदि आदि ने सुबह शाम की लाईफ में तनाव भर दिया है। आपकी इन चिंताओ को ध्यान में रखते हुए आपको आरामदायक, सुरक्षित व तनावमुक्त सफर के लिए हमने शुरु की है। शटल कैब सर्विस जो कि बिलकुल कम दाम में आपके लिए उपलब्द है। हम कोई कंपनी नहीं है न ही शटल बस। सभी 4 सीटर एसी गाड़िया उपलब्द है जो की हमारी अपनी है या जो कार आनॅर स्वंय गाड़ी चलाता है उनकी है।
तो अब आफिस आने-जाने की चिंता छोड़िये तुरंत अपनी सीट बुक करे।
Contact:
Naresh Kumar
07042162907
No comments:
Post a Comment
Join our Organic Parivar Scheme